मुंबई के समुद्र में डूब रहे जहाज चित्रा के कारण पोर्ट पर अन्य जहाजों की आवाजाही अब तक ठप है. जहाज से गिरे कंटेनरों में से कई खतरनाक कीटनाशक और सोडियम हाइड्राऑक्साइड भरे हैं. चित्रा जैसे-जैसे समंदर की उफनती लहरों में समाता जा रहा है, पर्यावरण पर खतरा भी बढ़ता जा रहा है.