कहने को देश की राजधानी, लेकिन जरा सी बारिश में दिल्ली दरिया बन जाती है. राजघाट जैसे वीआईपी इलाके में चार से पांच फुट तक पानी भर गया. हेडलाइट तक पानी में डूब गई गाड़ियां. जब पानी में गाड़ियां बंद होने लगीं और फंसने लगीं तो रिंग रोड को बंद तक करना पड़ा.