बारिश से उफनाई चिनाब ने कैसा विकराल रूप लिया कि नदी में ही फंस गए कई लोग, जिसमें एक बच्चा भी शामिल था. नदी की धार बेहद तेज थी, लिहाजा बचाव कार्य के लिए तुरंत गोताखोरों को लगाया गया. गोतोखारों की कोशिश से कई कीमती जिंदगियां बाढ़ में बहने से बच गईं.