मुंबई में हुई हीरों की चोरी का मामला सुलझा लिया गया है. चोरी को मेक्सिकों के तीन और वेनेजुएला के एक शख्स ने मिलकर अंजाम दिया था. जिन्हें यूएई पुलिस ने दुबई में गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियो के पास से छह करोड़ छह लाख के हीरे बरामद भी कर लिए गए हैं. इन आरोपियों में से एक महिला है.