जम्मू कश्मीर के लेह में जैसे आसमान फट गया था. रात में दबे पांव आए कहर ने लोगों का सब कुछ बर्बाद कर दिया है. बादल फटे तो करीब सवा सौ लोगों की मौत हो गई और तीन सौ से ज्यादा लोग घायल हो गए. सियाचिन बेस कैंप से सेना के 25 जवान भी लापता है.