बादल फटने से बर्बाद हुए लेह में राहत और बचाव कार्य जोरों पर हैं. सेना के 33 कॉलम और आईटीबीपी के लोग राहत कार्य में जुटे हैं. सुबह बारिश ने राहत के काम में दिक्कतें पैदा की थीं. लेह एयरपोर्ट के शुरू होने से राहत काम में सहूलियत आई है.