माधुरी जासूसी कांड के खुलासे ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है. गुरुवार को संसद में ये मुद्दा उठा. सरकार ने संसद में बयान दिया है और माना कि माधुरी गुप्ता पाकिस्तान के लिए जासूसी कर रही थीं. विदेश राज्यमंत्री परनीत कौर ने लोकसभा में कहा कि माधुरी पर काउंटर इंटेलीजेंस की नज़र थी और हमारे पास ये विश्वास करने की वजह है कि माधुरी इधर की ख़बरें उधर पहुंचा रही थी.