पश्चिम बंगाल स्थानीय निकाय चुनाव में तृणमूल कांग्रेस ने बड़ी जीत हासिल की है. कोलकाता नगर निगम यानी केएमसी के कुल 141 वार्डों में टीमएमसी ने 95, लेफ्ट ने 33, कांग्रेस ने 10 और बीजेपी ने तीन वार्डों पर कब्जा किया.