शोएब मलिक दुबई से अचानक हैदराबाद पहुंचे. सानिया मिर्जा से शादी के एलान के बाद उनकी सचाई, और वफादारी पर सवाल उठ रहे हैं. बवाल है हैदराबाद की ही आय़शा सिद्दीकी से कथित तौर पर आठ साल पहले हुई उनकी शादी पर. सिद्दीकी परिवार ने संगीन इल्जाम लगाते हुए कानूनी नोटिस भेजा है. सवाल है कि क्या शोएब इसलिए हैदराबाद आए हैं.