एक डायरी ने खोला बाबा इच्छाधारी के कारनामों का कच्चा चिट्ठा. दक्षिण दिल्ली के जवाहर पार्क आश्रम से पुलिस को मिली है बाबा इच्छाधारी की 2008 की एक डायरी. इस डायरी में बाबा के रोजमर्रा के उन खर्चों की जानकारी है, जो वो लड़कियों पर करता था.