भोपाल गैस कांड के मुख्य आरोपी वारेन एंडरसन के साफ बच निकलने का राज अब परत दर परत खुलने लगा है. गैस कांड पर फैसले को लेकर जब लोगों का अंसतोष जाहिर हुआ और उंगली केन्द्र सरकार पर उठी, तभी से तमाम ऐसे खुलासे होने लगे.