रुचिका के लिए इंसाफ की आवाज अब हर दिन बुलंद हो रही है. पंचकुला में उसके पुराने घर के पास से शांति मार्च निकाला गया. दूसरी तरफ रुचिका के पिता की शिकायत पर केस में दोषी पूर्व डीजीपी राठौड़ पर दो नए एफआईआर दर्ज हो गए हैं.