scorecardresearch
 
Advertisement

इलेक्शन एक्सप्रेस: राहुल गांधी के अमेठी का क्या है सियासी मिजाज?

इलेक्शन एक्सप्रेस: राहुल गांधी के अमेठी का क्या है सियासी मिजाज?

आजतक की इलेक्शन एक्सप्रेस उत्तर प्रदेश के अमेठी पहुंच गई है. देश की हाई प्रोफाइल लोकसभा सीटों की जब बात हो तो उत्तर प्रदेश की अमेठी सीट का भी नाम आता है. कांग्रेस का गढ़ कही जाने वाले अमेठी से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी चौथी बार चुनावी मैदान में दम भर रहे हैं. उनके खिलाफ बीजेपी ने केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी को एक बार फिर लड़ाई में उतारा है. बीते लोकसभा चुनाव में भी स्मृति ही अमेठी से बीजेपी की उम्मीदवार थीं और एक लाख से ज्यादा के अंतर से हारी थीं. हालांकि इस बार अमेठी में कांग्रेस की रणनीति असामान्य है. पहले जहां प्रियंका गांधी वाड्रा को छोड़कर किसी भी स्टार प्रचारक की एंट्री अमेठी और रायबरेली सीटों पर नहीं थी, वहीं इसबार पूरी कांग्रेस मिलकर अमेठी सीट पर जोर लगा रही है. आजतक की इलेक्शन एक्सप्रेस लेकर नेहा बाथम निकल पड़ीं हैं राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र की चुनावी चर्चा की नब्ज को पकड़ने.चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़ लेटर

Election Express of AajTak has reached in the constituency of Congress President Rahul Gandhi, Amethi. The name of Amethi seat also comes in the high profile Lok Sabha seats of the country. Rahul Gandhi is fielding fourth time for the political battle from Amethi. Smriti Irani once again will be fighting from Amethi from the side of the BJP. Neha Batham with Election Express of AajTak has come out to understand the electoral debate in constituency of Congress President Rahul Gandhi, Amethi.

Advertisement
Advertisement