scorecardresearch
 
Advertisement

इलेक्शन एक्सप्रेस: राजधानी लखनऊ का क्या है राजनीतिक रुख?

इलेक्शन एक्सप्रेस: राजधानी लखनऊ का क्या है राजनीतिक रुख?

आजतक की इलेक्शन एक्सप्रेस उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ पहुंच गई है. देश की हाई प्रोफाइल लोकसभा सीटों में उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ सीट का भी नाम आता है. गोमती के किनारे बसे लखनऊ को नवाबों का शहर कहा जाता है. मान्यता है कि इसे भगवान राम के अपने छोटे भाई लक्ष्मण ने बसाया था तो कुछ लोग इसे लखन पासी के शहर के तौर पर भी जानते हैं. लोकसभा चुनाव 2019 के चार चरण का मतदान पूरा हो गया. इस चुनावी मौसम में सियासत और गर्मी दोनों ही चरम पर हैं. 2019 की लड़ाई दिनों-दिन जितनी दिलचस्प होती जा रही है, उतना ही दिलचस्प हो गया है उत्तर प्रदेश का सियासी समीकरण. यूपी की राजधानी लखनऊ से बीजेपी ने ग्रह मंत्री राजनाथ सिंह को मैदान में उतारा है. तो वहीं महागठबंधन की तरफ से सपा प्रत्याशी पूनम सिन्हा और कांग्रेस से आचार्य प्रमोद कृष्णम चुनाव लड़ेंगे. आजतक की इलेक्शन एक्सप्रेस लेकर नेहा बाथम निकल पड़ीं हैं नवाबों के शहर लखनऊ की चुनावी चर्चा को समझने.चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़ लेटर

Election Express of AajTak has reached in capital of Uttar Pradesh, Lucknow. The name of Lucknow seat also comes in the high profile Lok Sabha seats of the country. Lucknow, situated on the banks of Gomti, is called the city of Nawabs. BJP has fielded Home Minister Rajnath Singh from capital Lucknow. SP candidate Poonam Sinha and Acharya Pramod Krishnam from Congress will contest from Lucknow in the election. Neha Batham with Election Express of AajTak has come out to understand the electoral debate in city of Nawabs, Lucknow.

Advertisement
Advertisement