कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी शनिवार सुबह 9 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. साथ ही राहुल गांधी शनिवार शाम 6 बजे गुरुग्राम में रैली करेंगे. तो वहीं. आम आदमी पार्टी को अभिनेता प्रकाश राज का साथ मिला है. शनिवार दोपहर प्रकाश सियोदिया संग प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. इनके अलावा दिल्ली के रोहिणी इलाके में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह रैली करेंगे. साथ ही अमित शाह यहां बीजेपी उम्मीदवार के लिए रोड शो भी करेंगे.
Congress President Rahul Gandhi will hold a press conference on Saturday morning at 9 am. Also, Rahul Gandhi will hold a rally in Gurugram. In other news, actor Prakash Raj will campaign for Aam Aadmi Party in Delhi. He is scheduled to address a joint presser with AAP leader and Delhi Deputy CM Manish Sisodia today. Apart from this, BJP President Amit Shah will address a rally in Rohini area of Delhi. Amit Shah will also hold a roadshow for the BJP candidate. Watch the top headlines.