चुनावी चलचित्र में रोज नया ड्रामा हो रहा है. यहां प्यार भी है और वार भी, इकरार भी है और इनकार भी. गांधी-नेहरू परिवार के करण-अर्जुन यानी वरुण-राहुल के दिलों में अचानक प्यार उमड़ आया. लेकिन इससे पहले कि उनकी करण-अर्जुन पार्ट-2 सफल होती बीच में एक दीवार आ गई.