युद्धभूमि में सारथी का बहुत अधिक महत्व होता है. इसलिए तो चुनावी समर में राहुल गांधी कृष्ण की तरह कांग्रेस और कांग्रेस के अर्जुन मनमोहन के सारथी बने हैं. यही नहीं राहुल और मनमोहन का संवाद और उनकी यह कथा महाभारत से कम नहीं है.