आपके अपने फिटनेस गाइड ‘फिट दिल्ली’ में हमेशा आपकी सेहत की बात होती है. दिवाली एक ऐसा मौका होता है, जब हम अपने खान-पान पर ध्यान नहीं दे पाते हैं और ऐसे में फिटनेस खोने का डर हमेशा बना रहता है. तो जुट जाइए दिवाली में ली हुई एक्स्ट्रा कैलोरीज को निकालने में.