बिहार के गया जिले के एक गांव के लोग पिछले 30 साल से बिना बिजली के रह रहे थे. ऐसा नहीं है कि गांव में बिजली पहुंची ही नहीं थी बल्कि तीस साल पहले चोरों ने उस तार को चोरी कर लिया था जिसके जरिए गांव में बिजली पहुंचती थी. सरकारी महकमे को उस गांव में दोबारा बिजली के तार पहुंचाने में करीब 30 साल लग गए. 30 साल बाद जब गांव में बिजली पहुंची तो हर तरह पूजा-पाठ शुरु हो गया.