'गांव आज तक' में आज फिराजोबाद की नई-नई प्रधान बनीं दुर्गेश नंदनी की बात की गई. दुर्गेश ने सौगंध ली थी कि जब तक वह प्रधान नहीं बन जाएंगी तब तक ससुराल में कदम नहीं रखेंगी. 10 साल बाद उनका यह सपना पूरा हुआ.