उत्तराखंड के रामनगर के तराई भावर इलाके के गांववाले हर वक्त सांपों को लेकर डर में जी रहे हैं. हर पल इन लोगों पर सांपों के हमले का डर बना हुआ है. इन गांवों में हर तरफ सांपों का डेरा है. रामनगर के रहने वाले चंद्रसेन कश्यप ने इन सांपों को पकड़कर जंगलों में छोड़ने का बीड़ा उठाया है.