मध्य प्रदेश के नीमच में एक सिरफिरा कई दिनों से एक लड़की को परेशान कर रहा था. मनचले की वजह से लड़की का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया था. वो जहां भी जाती वो सिरफिरा वहां पहुंच जाता है. लेकिन एक दिन उस आशिक के सिर से मोहब्बत का ऐसा भूत उतरा की वो अब माफी मांगता फिर रहा है.