गुजरात के जूनागढ़ में जाने वाला हर शख्स यहीं कहता है कि ये कहां आ गए हम. यहां के लोगों का हुलिया और डिलडौल देखकर किसी को भी लग सकता है कि वो अफ्रीका पहुंच गया हैं. गांव की एक अनपढ़ हिरबाई इब्राहिम ने इनके जिंदगी में क्रांति ला दी.