राजस्थान के पाली जिले के एक गांव में एक कुंड सालों से गांव वालों के लिए रहस्य बना हुआ है. गांव वालों के मुताबिक साल में दो बार शीतला सप्तमी और ज्येठ महीने की पूर्णिमा के दिन इस कुंड में कलश भर-भर कर चाहे जितना पानी डालो कुंड भरता ही नहीं है.