डिजिटल इंडिया सिर्फ शहरों तक ही सीमित नहीं है. हरदा के छिंदगांव तिमोली में लोगों को ज्यादातर उनके ई-मेल से पहचाना जाता है. इस गांव के लोगों ने तकनीक के माध्यम से गांव की तस्वीर बदली. 'आज तक के गांव कनेक्शन' में देखिए बदलते भारत के बदलते गांव की तस्वीरें.