गुजरात के राजकोट में इतिहास की विरासत गांव की परंपरा बनते हुए नवरात्र का हिस्सा बन गई. राजकोट में भगिनी सेवा फाउंडेशन तलवार के साथ गरबा की प्रैक्टिस करवा रही है. देखिए महिलाओं की बेहतरीन तलवारबाजी का हुनर और बदलते भारत के बदलते गांव की तस्वीरें.