सितारों से सजी मुंबई से मजह 150 किलो मीटर दूर पानी की वजह से कुछ गांवों में त्राहिमाम मचा हुआ है. पानी के लिए लोग तीन-तीन शादियां कर रहे हैं ताकि उन्हें घर चलाने के साथ-साथ कोसों दूर से पानी भरकर लानेवाली बीवी मिल जाए. देखिए पानी के लिए पल-पल मर रहे एक गांव की दर्दनाक दास्ता.