एक कसम की वजह से 77 साल के शिवचरण यादव कुंवारे हैं. आज से 46 साल पहले इन्होंने कसम खाई थी कि 10वीं पास करने के बाद ही ये शादी करेंगे. लेकिन पिछले 46 साल से 10वीं पास नहीं कर पाए हैं. हौसला अब भी कायम है. और 10वीं पास करने की तैयारी जारी है.