अयोध्या में बन रहे राम मंदिर के लिए अहमदाबाद में 44 फ़ीट लंबा और 5,500 किलो वज़न वाला ध्वज दंड तैयार किया जा रहा है. यह ध्वज दंड नागर शैली में बना है. अहमदाबाद की श्री अंबिका इंजीनियरिंग वर्क्स कंपनी सात ध्वज स्तंभ बना रही है. इनका कुल वज़न करीब 5,500 किलोग्राम है. देखें गुजरात आजतक.