गुजरात के सूरत में निर्माणाधीन मेट्रो ब्रिज में दरार पड़ गई. हालांकि, समय रहते प्रशासन हरकत में आ गया, जिससे बड़ा हादसे होने से टल गया. दरार वाला हिस्सा खंभा संख्या- 747 और 748 के बीच का है, जो सरोली मेट्रो परियोजना का है. ब्रिज में दरार को लेकर जांच के आदेश दे दिए गए हैं. देखें गुजरात आजतक.