जब मानसून की इस साल की पारी समाप्त होने वाली थी उस समय प्रकृति ने अजब-गजब रंग दिखाया है. आसमान से आफत की ऐसी बरसात हो रही है कि गुजरात के कई शहरों, गांवों में बाढ़ जैसे हालात हैं. सरदार सरोवर बांध पिछले तीन दिनों से ओवरफ्लो हो रहा है. नतीजा ये है कि सड़क से लेकर घर सब डूबे हैं. रास्ते बंद हैं. चारो तरफ नदियों और डैम से निकल रहे पानी का आतंक है. कोई पेड़ पर चढ़ कर जान बचा रहा है तो कोई भूखे प्यासे पानी से घिरा राहत का इंतजार कर रहा है.