गुजरात के गांधीनगर में जहरीली शराब का मामला सामने आया है. 15 जनवरी, 2024 को दो युवकों की मौत हो गई. घटना रविवार देर रात की बताई गई है. मृतकों में एक लिहोडा और एक पनाना मुवाडा गांव का था. संदेह है कि जहरीली शराब पीने से युवकों की जान गई है. देखें गुजरात आजतक का ये एपिसोड.