लंदन में पढ़ने गए पाटन के स्टूडेंट मीत पटेल ने खुदकुशी कर ली. 23 साल के मीत ने ये कदम उठाने से पहले अपने घरवालों को ऑडियो मैसेज भी भेजा था. जिसमें उसने प्रताड़ित किए जाने की बात कही थी. साथ ही देखें गुजरात की सड़कों पर दौड़ती मौत, आजतक गुजरात के इस बुलेटिन में.