लंदन में पढ़ाई कर रहे पाटण के मीत पटेल की मौत ने पूरे गुजरात को सकते में डाल दिया है. मीत पटेल की मौत कोई सामान्य खुदकुशी का मामला नहीं. मरने से पहले मीत ने जो कुछ अपने मां बाप को ऑडियो मैसेज में बताया था उससे कई हैरान करने वाले खुलासे हुए हैं. लंदन पुलिस से मीत की संदिग्ध मौत की जांच की मांग की जा रही.