भारत एक बार फिर अंतरिक्ष पर इतिहास रचने को तैयार है. दरअसल भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी ISRO अपने गगनयान मिशन पर काम रही है. गगनयान भारत का पहला मानव मिशन होगा, जो जल्द ही लॉन्च होगा. 2018 में पीएम मोदी ने गगनयान मिशन की घोषणा की थी, तभी से संभावित अंतरिक्ष यात्रियों के नामों पर सस्पेंस बना हुआ था. लेकिन 2024 पीएम मोदी ने ही इन एस्ट्रोनॉट्स को एस्ट्रोनॉट्स विंग्स देकर इन्हें दुनिया के सामने पेश किया. ये चारों भारतीय वायुसेना के टेस्ट पायलट हैं. इनके नाम हैं- प्रशांत नायर, अंगद प्रताप, अजित कृष्णन और शुभांशु शुक्ला.