इजरायल में इन दिनों भारतीय ड्रोन की डिमांड बढ़ती जा रही है. इजरायल ने गुजरात के सूरत में ड्रोन बनाने वाली कंपनी से 10 साल के लिए बड़ा करार किया है. जिसके तहत इजरायल इस भारतीय कंपनी से 10 हजार ड्रोन खरीदेगा. बताया जा रहा है कि कई सुविधाओं से लैस है ये कामीकाजी ड्रोन. देखें गुजरात आजतक.