केंद्रीय गृह मंत्री अमति शाह ने गुजरात के वडनगर में विकास की कई परियोजनाओं का उद्घाटन किया. वडनगर में जिस स्कूल में PM मोदी ने पढाई की थी, उसे अब धरोहर के तौर पर विकसित किया गया है. शाह ने इस स्कूल का लोकार्पण किया. वहीं PM मोदी के पैतृक गांव वडनगर में 300 करोड़ रुपये की लागत से म्यूजियम बनाया गया है. देखें...