सूरत की शिव शक्ति टेक्सटाइल मार्केट, जहां आग की लपटों ने 834 दुकानों वाली पूरी मार्केट को स्वाहा कर दिया. अब आग बुझ जाने के बाद कारोबारी अपना दर्द बयां कर रहे हैं. किसी का लाखों का नुकसान हुआ है तो किसी की दुकानों में करोड़ों रुपये का माल खाक हो गया. देखें गुजरात आजतक.