अमेरिकी से डिपोर्ट किए गए 104 भारतीयों में 33 गुजराती भी हैं. गुजरात के सभी लोग अपने-अपने घर पहुच गए हैं. इन लोगों को देखकर उनके परिजन रो पड़े. परिजनों ने बताया कि किसी का बेटा कर्ज लेकर अमेरिका गया था तो कोई घर से झूठ बोलकर निकला था. देखें गुजरात आजतक.