पंजाब विधानसभा में राज्यसभा सांसद संत सीचेवाल को लेकर जमकर हुआ. और इस हंगामे की वजह बना प्रताप सिंह बाजवा का वो बयान, जो कल उन्होंने बजट पेश होने से पहले विधानसभा में दिया था. एक तरफ जहां AAP ने बाजवा से माफी मांगने की मांग तो वहीं उनके खिलाफ सदन में निंदा प्रस्ताव भी पेश किया. देखें पंजाब आजतक.