सरकार और किसान दोनों अपनी बात पर अड़े हैं, लिहाजा किसानों का मसला एक बार फिर फंस गया है. आज 11वें दौर की बातचीत में सरकार ने कड़ा रुख दिखाया है. कृषि मंत्री ने किसानों को कहा कि उन्होंने जो प्रस्ताव दिया था, उससे ज्यादा सरकार कुछ ऑफर नहीं कर सकती. लिहाजा किसानों को एक बार फिर से सरकार के प्रस्ताव पर सोचना चाहिए. आज बैठक शुरु होने के बाद दोनों पक्षों में सिर्फ 15 मिनट बातचीत हुई, जिसमें बात आगे बढ़ने की बजाय फंस गई. इस बीच किसान ट्रैक्टर परेड पर अड़े हैं. देखें हल्ला बोल.