इंडिया का विस्तार, बुआ करेगी बेड़ा पार. हल्लाबोल का ये एपिसोड इसी पर आधारित है. दरअसल, विपक्षी गठबंधन अब मायावती को भी अपने साथ लाने की कोशिश कर रहा है, लेकिन सूत्र बताते हैं कि मायावती ने यूपी में 40 से 50 सीटें बीएसपी को देने की शर्त रखी है. मुबई में होने वाली इंडिया गठबंधन की बैठक में मायावती की शर्तों पर चर्चा होगी. इस बीच गठबंधन के संयोजक को लेकर खींचतान शुरु हो गई है. जेडीयू की ओर नीतीश कुमार की दावेदारी की जा रही है, वहीं कांग्रेस ने पीएम पर पर राहुल गांधी के नाम का दावा ठोंक दिया है. देखें हल्ला बोल.
In the wake of 2024 elections, opposition alliance INDIA has recently contacted BSP supremo Mayawati ahead of the Lok Sabha elections, taking a big bet. Mayawati can be discussed in the meeting of the opposition alliance to be held on 31 August and 1 September. What will be BSP Chief's take for INDIA. Watch Hallabol.