आज हम उस महंगाई के खिलाफ हल्लाबोल करेंगे, जिसने आपका, हमारा और हम सबका जीना तो मुहाल कर रखा है, लेकिन उस महंगाई ने सरकार के एक मंत्री को खुश कर दिया है. जी हां, हम हल्ला बोल करेंगे उस महंगाई के खिलाफ जो आम आदमी को तो बेहाल कर देती है लेकिन मनमोहन सरकार के मंत्री को खुश कर देती है.