सरकार ने तमाम विरोधों और लंबे वक्त तक लटकाए रखने के बाद आखिरकार शुक्रवार को FDI को मंजूरी दे ही दी. सरकार ने एविएशन में विदेशी निवेश को मंजूरी दे दी है. सरकार ने रिटेल सेक्टर में भी FDI को मंजूरी दे दी है. सरकार ने तीन PSU में भी विनिवेश को मंजूरी दे दी है. इसके अलावा सूचना प्रसारण में भी विदेशी निवेश को हरी झंडी मिल गई है.