पिछले एक साल से अन्ना और उनकी टीम ने भ्रष्टाचार के खिलाफ जंग छेड़ रखी है. जन लोकपाल बिल लाने की मांग हो रही है. लोकपाल को मजबूत करने की मांग हो रही है. अन्ना एक दो बार नहीं चार बार अनशन पर बैठ चुके हैं. अब सवाल ये कि क्य़ा आंदोलन और लोकपाल से खत्म हो जाएगा भ्रष्टाचार.