नेताओं की जुबान क्यों फिसल जाती है? क्यों बोलते-बोलते भटक जाते हैं नेताजी? क्यों मिसाल देते-देते खुद बन जाते हैं मिसाल? ताजा मामला है बीजेपी अध्यक्ष नितिन गडकरी के एक बयान का. जुबान फिसलन में सिर्फ बीजेपी अध्यक्ष नितिन गडकरी नहीं फिसले. मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान फिर बहक गए. एक समारोह में शिवराज महिला नेताओं की तारीफ के पुल बांध रहे थे,लेकिन कहने का उनका अंदाज कुछ और कह गया.