केजरीवाल ने कालेधन पर खुलासे के बम से दीवाली से पहले किया है बड़ा धमाका. इस खुलासे में केजरीवाल ने न सिर्फ बड़े उद्योगपतियों को घेरा है बल्कि कांग्रेस के एक नेता के कालेधन का भी उजागर किया है. उन्होंने सरकार पर कालेधन के धनकुबेरों को बचाने का आरोप भी लगाया है.