खास कार्यक्रम हल्ला बोल में बात उस मुद्दे की जो समाज को, खासकर युवा पीढ़ी को बड़ी तेजी से अपनी गिरफ्त में ले रहा है और उन्हें बर्बादी की तरफ धकेल रहा है. बात ड्रग्स की, नशे की. पिछले कुछ दिनों में मुंबई पुलिस की छापेमारी से एक बात साफ हो रही है कि मायानगरी में बड़ी तेजी से फैल रहा है नशे का कारोबार और बड़ी तेजी से पैर पसार रहे हैं नशे के सौदागर.