क्या रॉबर्ट वाड्रा के जमीन विवाद की भेंट चढ़ गई हरियाणा के IAS अशोक खेमका की कुर्सी? हरियाणा में खेमका के तबादले से देश की सियासत गर्मा गई है. खेमका का कहना है कि उन्होंने 8 अक्टूबर को वाड्रा-डीएलएफ सौदे की जांच शुरू की थी. इसके बाद उनका तबादला हुआ, लेकिन सरकार इस आरोप को सिरे से नकार रही है.