क्या हिंदुस्तान में प्यार करना गुनाह है. क्या सालों पुराने पवित्र रिश्ते पर शादी की मुहर लगाना कोई जुर्म है. क्या प्रेम विवाह की सजा मौत होती है. देश की राजधानी दिल्ली में एक ऐसी घटना हुई है जिसने इन सवालों को खड़ा कर दिया है. दिल्ली में पारस नाम के एक शख्स की हत्या कर दी जाती है और पारस के घरवालों का आरोप है कि ये एक हॉरर किलिंग है जिसे लड़की के घरवालों ने अंजाम दिया है. आज हल्ला बोल में हमारा यही सवाल कि क्या आधुनिक हिंदुस्तान में हॉरर किलिंग नाम का दीमक कभी खत्म नहीं होगा.